1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यूपी में प्रशासनिक स्तर पर आईएस अफसरों का किया गया फेरबदल

UP NEWS: यूपी में प्रशासनिक स्तर पर आईएस अफसरों का किया गया फेरबदल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फिर एक बार प्रशासनिक स्तर पर 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। हालांकि कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यूपी में प्रशासनिक स्तर पर आईएस अफसरों का किया गया फेरबदल

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फिर एक बार प्रशासनिक स्तर पर 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। हालांकि कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

इसमें मेरठ-प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिलों के डीएम को शामिल किया गया। इस लिस्ट को जारी करने के बाद सभी अधिकारियों को तत्काल ही नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश गए।

कई जिलों के आईएस का किया गया तबादला

यूपी सरकार द्वारा जिलों के आईएस के पदों पर फेद-बदल कर दिया। इस दौरान बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता अमरोहा की डीएम, फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीना हमीरपुर, डॉ. दिनेश चंद्र को जौनपुर और जौनपुर के डीएम रविंद्र मंदर को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है।

यूपी में प्रभार जिलों के मंत्री के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। कई जिलों के आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जबकि कई जिलों के डीएम का तो ट्रांसफर ही कर दिया गया है।

अधिकारियों को अन्य जिलों में किया गया ट्रांसफर

इस फैसले के बाद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा भंगारी को आगरा का जिलाधिकारी बना दिया गया इसके साथ ही प्रयागराज के डीएम नवनीत चहल आजमगढ़ के डीएम बनाए गए हैं। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं दूसरी ओर शामली के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को फतेहपुर के डीएम बनाए गए हैं,और आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर तैनाती दी।

इसके साथ-साथ पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बने हैं। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।इसके अतिरिक्त फतेहपुर की जिलाधिकारी इंदुमती को चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव बनाया गया है।

अगर बात करें फिरोजाबाद की तो नगर निगम के नगर आयुक्त घनश्याम मीना को हमीरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है,इसके साथ हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल पांडेय हाथरस के डीएम बने हैं।

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह को मैनपुरी के जिलाधिकारी के पद के तैनाती दी गई है। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनाती दी गई है। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को पंचायती राज में विशेष सचिव बनाया गया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...