UP NEWS: आस्था व भक्ति का पर्व महाकुंभ का इंतजार सभी को है। इसे ग्रैंड बनाने और उसमें ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आमंत्रण भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
ताकि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के आने की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहाने के प्रयास किए जा सकें। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ के प्रचार-प्रसार करने में विकास कार्य में जुट गई है।
दरअसल, योगी सरकार की तरफ से इसका लेखा- जोखा तैयार करने के लिए निर्णय लिया है। इस दौरान नवंबर और दिसंबर माह में महा कुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए देश के प्रमुख शहरों मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता व बेंगलुरु में और अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिस रोड शो पर की 5 करोड़ रुपयों की लागत आने का अनुमान है।
आपको बता दें कि महाकुंभ के प्रचार-प्रसार पर सरकार द्वारा कुल 121 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। दरअसल, महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए अखबारों,चैनलो,वेब संस्थानों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए अभी तक 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए। आपको बता दें कि पिछले कुंभ 2019 में 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।