1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: सीएम योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर RSS का समर्थन

UP NEWS: सीएम योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर RSS का समर्थन

सीएम योगी के कहें जाने वाले बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान संघ ने कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: सीएम योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर RSS का समर्थन

UP NEWS: सीएम योगी के कहें जाने वाले बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान संघ ने कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं। वहीं कहा कि हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए जरूरी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि हमें इसे अपने आचरण में लाना होगा।

सपा-काग्रेस ने किया था बयान का विरोध

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में अगस्त महीने में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में एक रैली की थी। जिसमें सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे। फिर इसके बाद से ही इस नारे को विपक्षी दलों ने जमकर इसका विरोध व टिप्पणियां की। वहीं इस बयान का सबसे बड़ा विरोध तो सपा की ओर से किया गया था। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी उनके इस बयान का विरोध किया। लेकिन अब हाल ही में यह खबर सामने आ रही है जहां पर संघ ने उनके इस बयान का समर्थन किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...