1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: उत्तरप्रदेश के उपचुनावों में संजय निषाद दो सीटों पर उतारेंगे अपने उम्मीदवार

UP News: उत्तरप्रदेश के उपचुनावों में संजय निषाद दो सीटों पर उतारेंगे अपने उम्मीदवार

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अभी तक पार्टी कटहरी अंबेडकर नगर जिला की सीट और महंझवा मिर्जापु की सीट पर अपने चुनाव चिन्ह के साथ ही चुनाव लड़ रहे थे,और अब आने वाले चुनाव में भी हम दोनों सीटों पर अपने ही चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवारों को उतारेंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP News: उत्तरप्रदेश के उपचुनावों में संजय निषाद दो सीटों पर उतारेंगे अपने उम्मीदवार

UP News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अभी तक पार्टी कटहरी अंबेडकर नगर जिला की सीट और महंझवा मिर्जापु की सीट पर अपने चुनाव चिन्ह के साथ ही चुनाव लड़ रहे थे,और अब आने वाले चुनाव में भी हम दोनों सीटों पर अपने ही चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवारों को उतारेंगे।

यूपी की कुछ सीटों पर उपचुनाव की नहीं की कोई घोषणा

आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान करने की उम्मीद की जा रही थी, हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ही ऐलान किया।

वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने उपचुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि मौसम की खराबी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फिलहाल 46 विधानसभा सीट तथा वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं।

इन दस विधानसभा सीटों पर होने जा रहे है उपचुनाव

दरअसल, उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है,जिसमें से दो सीटों पर निषाद अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेंगें।

प्रदेश की सीटें जिसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर नाम शामिल है जहां पर उपचुनाव होने है।

इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद खाली हो चुकी हैं जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त रह गई है।

This post is written by PRIYA TOMAR 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...