1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर चलाई जा रही है विशेष ट्रेनें

UP NEWS: यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर चलाई जा रही है विशेष ट्रेनें

धनतेरस से लेकर छठ तक सभी पर्वों के दौरान रेल यात्रा को खास बनाने के लिए यात्रियों की आवाजाही के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर चलाई जा रही है विशेष ट्रेनें

UP NEWS: धनतेरस से लेकर छठ तक सभी पर्वों के दौरान रेल यात्रा को खास बनाने के लिए यात्रियों की आवाजाही के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

इस दौरान गोरखपुर से देश के विभिन्न बड़ों शहरों के लिए अक्तूबर व नवंबर तक चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी दे दी गई है। ताकि इससे गोरखपुर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकें।

रेल जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल तक स्पेशल ट्रेन 04 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का ऐलान किया गया है।

इसके साथ ही बांद्रा टर्मिनल को 05 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 05 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को और महबूबनगर से 06 अक्तूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार तक चलाने का भी फैसला किया गया है।

गोरखपुर से कुछ विशेष स्टोशनों की ओर चलाई जा रही है ट्रेन

आपको बता दें कि गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 01 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलाया जा रहा है ।

इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को यह ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर सियालदह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन भी 05 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को चलाई जा रही है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...