UP NEWS: राजधानी दिल्ली में AQI काफी अधिक हो गया है इसके साथ-साथ ही यूपी में भी वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए राज्य सरकार ने तैयारी करने शुरू कर दी है। इस दौरान मुख्य सचिव ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण के खतरे को कम करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आठ जिलों के डीएम को एयर कवालिटी पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। इन नामों की श्रेणी में मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत और गौतमबुद्धनगर को शामिल किया गया है।
दरअसल, मुख्य सचिव ने विडियों कॉल के जरिए सभी मंडलायुक्त और डीएम से वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन करने को कहा। वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यदि किसी जिले में एक्यूआई 449 है, तो वहां ग्रेप 4 को लागू कर उसका सख्ती से अनुपालन कराएं इसके साथ ही वहां 450 या 451 एक्यूआई होने का इंतजार न किया जाए।