Site icon UP की बात

Up News: मंदिर प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर में जनमाष्टमी के लिए जारी की एडवाइजरी

Up News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जनमाष्टमी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं,इस कराण बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने आगामी कृष्ण जन्मोत्सव के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है।

इसके तहत मंदिर प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं से पहले भीड़ का आंकलन करने की अपील की है।दरअसल, वृंदावन स्थित बांके बिहारी जी मंदिर में 27 अगस्त की मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जिसके बाद अगले ही 28 अगस्त को मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा। बांके बिहारी मंदिर में इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं। वहीं प्रशासन ने भी दोनों उत्सवों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है।

मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

आपकों बता दें कि बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने कृष्ण जन्मोत्सव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से की अपील की गई है कि वो वृंदावन आने से पहले भीड़ का आँकलन अवश्य कर लें।

मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर आते समय उचित प्रवेश द्वार का प्रयोग करें व निकलते समय निकास मार्ग का ही प्रयोग करें, क्योंकि मंदिर में प्रवेश और निकास के रास्ते अलग-अलग है तो उचित मार्गों को ही प्रयोग करें।

छोटे बच्चों और वृद्धजनों को साथ न लाएं

मंदिर प्रशासन ने जनमाष्टमी के दौरान होने वाली भीड़ के समय वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, छोटे बच्चे और बीपी हृदय एवं शुगर के मरीज, स्वास्थ्य संबंधी रोगी, मिर्गी दौरे आदि के रोगियों को साथ ना लाने की सलाह दी है।

इसके अतिरिक्त अगर किसी को कोई समस्या है तो वह अपने साथ आवश्यक दवाई जरूर रखें। मंदिर की ओर से खोया पाया केंद्र बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है,ताकि पर जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सकें।

चोरों से सावधान रहने की दी सलाह

मंदिर प्रशासन ने कहा कि भीड़ में कई बार चोर इत्यादि या कई बार असामाजिक तत्व भी आ जाते हैं। तो ऐसे में श्रद्धालुओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और इसके साथ ही उन्हें अपने सामान की सुरक्षा भी स्वयं करने की सलाह दी।

दरअसल, मथुरा बाँके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है,इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर देती है ।

ऐसे में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को संभालना प्रशासन के लिए एक चुनौती होता है।

This post is written by PRIYA TOMAR 

Exit mobile version