UP NEWS: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सानिध्य में पहली बार बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर को बढ़ावा के लिए निबंधन मित्र की नियुक्ति होगी। इस दौरान इसके संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। और निबंधन मित्र रजिस्ट्री व प्रापर्टी संबंधी दस्तावेज तैयार किए जा रहे है।
आपको बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर इसके बाद एक यूनीक आईडी नंबर के साथ लाइसेंस दिया जाएगा। वहीं इसकी एक रजिस्ट्री का पेपर तैयार किया जाएगा और इसके संबंध में दो हजार रुपये तक का एक प्रस्ताव तय किया गया है।
वहीं, गलत डीड होने पर के लिए जवाबदेही भी होगी। इस प्रस्ताव के तहत न्यूनतम 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरान महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक होने की उम्मीद है। देश में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग होगा।
दरअसल, निबंधन मित्र की न्यूनतम पात्रता ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं उस व्यक्ति के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दायर ना हुआ हो। फिर सरकार इन सब के बाद प्रशिक्षण के बाद एक लाइसेंस नंबर देगी। इस लाइसेंस को अपडेट बनाए रखने के लिए वर्ष में कम से कम पांच रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य होगी। वहीं इसमें रजिस्ट्री डीड बनाने का अधिकार अधिवक्ता और डीड राइटर को पहले की तरह ही रहेगा।