1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत

UP NEWS: दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत

लखीमपुर खीरी में हर वर्ष की भांति दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटक सत्र की शुरुआत आज से कर दी गई है वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है ।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत

UP NEWS: लखीमपुर खीरी में हर वर्ष की भांति दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटक सत्र की शुरुआत आज से कर दी गई है वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है ।

लेकिन इस बार 6 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है नए सत्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक रोमी साहनी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर नए सत्र की शुरुआत की ।

स्कूली बच्चें घूमने के लिए पार्क में आए 

इसके बाद उन्होंने पार्क परिसर में घूमने आए स्कूली बच्चों की जिप्सी को झंडा दिखाकर जंगल में रवाना किया इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे लेकिन दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ वर्षों से बड़ी हुई दरें और सुविधाओं के अभाव से पर्यटकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है पर्यटन सत्र के शुरुआत वाले दिन भी इक्का-दुक्का पर्यटक ही दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने आए थे।

उत्तर प्रदेस के खाद्य मंत्री ने दी जानकारी 

उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य रसद मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया आज से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है बुधवार टाइगर रिजर्व में एक ही जगह पर टाइगर, राइनो, हिरण और अन्य कई तरह की प्रजाति के जानवर देखने को मिलते हैं ।

लोगों को बेसब्री से दुधवा टाइगर रिजर्व खुलने का इंतजार था वह इंतजार आज पूरा हुआ है इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व नया आयाम तय करेगा आज स्कूली बच्चों की मौजूदगी में पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...