UP NEWS: प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत उद्योगों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की जा रही है।
इस पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत यूपी के 8,506 युवाओं को इससे जुडने का अवसर मिलेगा। हाल ही में इस योजना के लिए नामांकन पोर्टल पर चल रहे हैं। जिसके दौरान युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ हर महीने 5000 रुपये तक की राशि द्वारा प्रोत्साहन किया जाएगाय़ वहीं, दूसरी ओर इंटर्नशिप पूरी होने पर 6000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी।
आपको बता दें कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योगों पर आधारित शिक्षा एवं पाठ्यक्रम के साथ-साथ वहां के प्रशिक्षण लेने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसका उद्येश्य केवल यह है कि यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर मिल सके। इस कारण से ही पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है।
दरअसल, इस योजना के तहत देश भर के 21 से 24 वर्ष के तक के सवा लाख युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। ताकि भविष्य में उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें।
वहीं इसके साथ ही आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर व स्नातक पास युवा आवेदन करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इस दौरान यूपी से आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को पत्र भेजा गया था। इसके बाद से उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से इस मिशन को कामयाब बनाने पर जोर दिया जा रहा है।