Site icon UP की बात

UP NEWS: योगी सरकार की अनूठी पहल, मिशन शक्ति योजना के तहत 7500 छात्राएं बनेंगी प्रशासनिक अधिकारी

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में योगी सरकरा महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सदैव तत्पर रहती है। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने मिशन शक्ति योजना के तहत सरकारी स्कूल की 7500 छात्राएं एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए हर जिले से 100-100 छात्राओं का चयन किया जाएगा।

एक दिन के लिए बनाया जाएगा प्रशासनिक अधिकारी

दरअसल, यूपी में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 7,500 छात्राओं का चयन करने के बाद उन्हें एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा।

यूपी के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना और उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है।

इसी दौरान चयनित बालिकाएं डीएम, सीडीओ, बीएसए, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, डीआईओएस जैसे पदों पर एक दिन के लिए कार्य करेंगी ताकि उनके आत्मसम्मान को बढ़ावा मिल सकें।

निपुण बालिकाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

आपको बता दें कि चयन प्रक्रिया में केवल बालिकाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपनी निपुणता के लिए जानी जाती हैं । इसके साथ ही उनके अंदर लीडरशिप के गुण निखर कर सामने आ रहे हो।

इस कार्यक्रम में सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किया जाएगा। क्योंकि योगी सरकार के इस मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की यह पहल उन बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। ताकि वह भी अपनी योग्यताओं को पहचान सकें और नेतृत्व क्षमताओं का भी अवलोकन कर सकें।

Exit mobile version