1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: एक वर्ष के तहत 1200 मेडिकल सीटों को मंजूरी मिलने वाला पहला राज्य बना यूपी

UP NEWS: एक वर्ष के तहत 1200 मेडिकल सीटों को मंजूरी मिलने वाला पहला राज्य बना यूपी

उत्तर प्रदेश में अब 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की शीर्ष निकाय संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की अपील के बाद छह मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल गई है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: एक वर्ष के तहत 1200 मेडिकल सीटों को मंजूरी मिलने वाला पहला राज्य बना यूपी

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में अब 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की शीर्ष निकाय संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की अपील के बाद छह मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल गई है।

इसके साथ ही यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसे 1 साल के अंतर्गत मेडिकल की 1200 सीटों पर मंजूरी मिली है।

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने दी मंजूरी

दरअसल, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा गोंडा, औरैया, कौशांबी, खीरी के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल के दौरान सौ-सौ मेडिकल सीटों पर आवेदन किया गया।

इसके साथ ही कानपुर देहात और ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जो 50-50 सीटों पर आवेदन किया गया। उसी दौरान उसको बढ़कर 100 किए जाने का भी अपील की जा रही थी। और अब नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

कुछ जिलों में दी गई मंजूरी

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों में 100-100 सीट के मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा मंजूरी दी गई है। जिनमें से प्रदेश के कुछ जिलें जैसै बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, कानपुर देहात और ललितपुर इत्यादि नाम शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...