UP NEWS: यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 को लेकर यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान AI का इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। इसमें प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के उपयोग पर 25 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। जिसमें बोर्ड ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर अगले सप्ताह बैठक होने वाली है, जिसमें विकास को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर विचार-विमर्श के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी केंद्रों पर एआइ की व्यवस्था की जाएगी। जिससे परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बडी को आसानी से पहचाना जा सकेगा।इसके साथ ही इस तरह की व्यवस्था से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में अनधिकृत रूप से घुसने की कोशिश करने पर इस तरह की होने वाली घटना की संपूर्ण जानकारी यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और लखनऊ के कमांड कंट्रोल रूम के साथ-साथ अधिकारियों के पास तक अलर्ट संदेश पहुंच जाएगा।
दरअसल, प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने वर्ष 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में एआइ व्यवस्था के माध्यम से प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 25 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुका है। इसके साथ ही प्रदेश के करीब छह हजार विद्यालयों में लगे इन्फ्रास्ट्रक्टचर यानी सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर, ब्राडबैंड आदि का विवरण देने के लिए निरीक्षकों को कहा। वहीं दूसरी ओर महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया जिसमे कहा गया कि यदि विद्यालयों में लगे इन उपकरणों का भी उपयोग करने के साथ-साथ एआइ व्यवस्था का भी उपयोग किया जा सकता है।