UP NEWS: योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इसी कडी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल, टीबी की पहचान कर मरीजों का इलाज करने के मामले में प्रदेश का नाम पहले स्थान पर है। वहीं केंद्र सरकार ने प्रदेश में 6.5 लाख मरीजों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
आपको बता दें कि ट्यूबरकुलोसिस यानी की टीबी के मरीजों की पहचान करके उनका सुचारु रुप से इलाज करने के मामले में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। वहीं बात करें महाराष्ट्र की तो वह दूसरे और बिहार राज्य का नाम तीसरे स्थान पर हैं।
दरअसल, टीबी के मरीजों का प्रदेश के कई जिलें जैसे- आगरा मथुरा, झांसी, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद में प्राइवेट डाक्टरों द्वारा सर्वाधिक पंजीयन किए है। प्रदेश में अभी तक यहां सिर्फ 38 प्राइवेट पंजीयन ही हुए है।