1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: योगी सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए फलाहार और खाद्य सामग्री के दिए निर्देश

UP NEWS: योगी सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए फलाहार और खाद्य सामग्री के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में शारदीय नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: योगी सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए फलाहार और खाद्य सामग्री के दिए निर्देश

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में शारदीय नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी जेलों में बंदियों के लिए नौ दिनों के व्रत के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश ऐसी व्यवस्था करने वाला पहला राज्य है।

कैदी भी अपनी धार्मिक रीतियों का करें पालन

दरअसल, जेल में बंद क़ैदी भी अपने धार्मिक रीतियों का पालन करते हुए नवरात्र में व्रत रखते हैं। इस दौरान सरकार नवरात्रि में पूरे नौ दिन व्रत रखने वाले बंदियों के लिए उनके व्रत को देखते हुए जलपान, फलाहार और भोजन की व्यवस्था करेगी।

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी के निर्देश के बाद कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस संबंध में महानिदेशक कारागार प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं।

यूपी बन गया है पहला ऐसा राज्य

आपको बता दें कि यूपी के जेलों में रोज़ा इफ़्तार पहले भी होता रहा है। लेकिन ये पहली बार हुआ है कि जब जेल में नवरात्र के लिए व्रत के भोजन और फलाहार की व्यवस्था की गई हो।

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूपी ही ऐसा करने वाला संभवतः देश का पहला राज्य होगा जहां कैदियों के लिए भी विशेष व्यवस्था इंतजाम किए गए है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...