1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: उत्तरप्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार योजना से जोड़ रही है योगी सरकार

UP NEWS: उत्तरप्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार योजना से जोड़ रही है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार युवाओं के हित को ध्यान में रखते उन्हें मिशन रोजगार से जोड़ रही है। इस दौरान योगी सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: उत्तरप्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार योजना से जोड़ रही है योगी सरकार

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार युवाओं के हित को ध्यान में रखते उन्हें मिशन रोजगार से जोड़ रही है। इस दौरान योगी सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लोकभवन सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहें।

भर्ती परीक्षा को निष्पक्षता के साथ किया गया पूरा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया है। योगी सरकार के नेतृत्व में मिशन रोजगार को तेजी से रफ्तार दी जा रही है।

इसके तहत जहां एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी जनपदों में रोजगार मेला के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए तत्पर है। इसको बढ़ावा देने के लिए ही मुख्यमंत्री द्वारा मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए है।

आगामी वर्षों मे होगी अधिक भर्तियां

सीएम ने इस बात का ऐलान किया है कि वह आने वाले दो साल में युवाओं के लिए दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती करवाएंगे। जैसा कि आप जानते हो कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा करवाई गई थी।और अब इसके बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी।

इसी को बढावा देते हुए योगी सरकार ने विगत साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओ को प्रदान की। वहीं सरकार ने 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता पाई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...