1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दीवाली का तोहफा

UP NEWS: यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दीवाली का तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले अपने सभी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को सैलरी के साथ ही उनका दिवाली बोनस मिल जाएगा।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दीवाली का तोहफा

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले अपने सभी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को सैलरी के साथ ही उनका दिवाली बोनस मिल जाएगा।

सरकार ने इसके लिए दिवाली से पहले ही सैलरी देने का ऐलान किया है ताकि कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा पहले ही मिल सकें। इसके साथ ही 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में पैसे क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

योगी सरकार ने ट्वीट कर दी यह जानकारी

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने बोनस का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से की। सीएम योगी ने ऑफिस के एक्स अकाउंट पर लिखा गया कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया गया है।सभी सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को दिवाली बोनस देने से यह फैसला किया गया।

इसके साथ ही सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया गया।जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को साल 2023-2024 के लिए बोनस देने का भी ऐलान योगी सरकार द्वारा फैसला किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...