Site icon UP की बात

UP NEWS: लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण कराएगी योगी सरकार

Cm Yogi on Viksit Bharat: विकसित भारत के से जुड़े प्रत्येक सपने को पूरा करेगी मोदी सरकार

Cm Yogi on Viksit Bharat: विकसित भारत के से जुड़े प्रत्येक सपने को पूरा करेगी मोदी सरकार

UP NEWS: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। सीएम योगी के विजन अनुसार, लखनऊ के रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किमी क्षेत्र की सड़क को फोर लेन किया जाएगा।

वहीं, आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के कायाकल्प को भी इस परियोजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 8.4 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कर इसे दो लेन का किया जाएगा। फोर लेन व डबल लेन संबंधी इन दोनों प्रक्रियाओं को 139.56 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।

योगी सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इन कार्यों को लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष की देखरेख में पूरा किया जाएगा।

योजना के तहत अटारी गांव को किया जा रहा है विकसित 

आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत मलिहाबाद के अटारी गांव में विकसित किए जा रहे है। वहीं इसके साथ ही पीएम मित्र पार्क को पीपीपी पार्टनरशिप के जरिए विकसित किया जा रहा है।

इस मेगा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत से एक लाख लोगों को रोगजार मिलेगा। और पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी समेत भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा अटारी  गांव एनएच-20 और एसएच-20 से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।  ये दोनों लखनऊ को सीतापुर व हरदोई से जोड़ने वाली चार लेन की सड़कें हैं।

 

Exit mobile version