1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: योगी सरकार दीपावली से पहले गरीबों को देगी खुशियों की सौगात,मात्र 3 रुपये में मिलेगी बिजली

UP NEWS: योगी सरकार दीपावली से पहले गरीबों को देगी खुशियों की सौगात,मात्र 3 रुपये में मिलेगी बिजली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली से पहले गरीबों को उपहार देने का फैसला लिया है।इस दौरान गरीबों को तीन रुपये में बिजली मिलेगी. वहीं किसानों को बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: योगी सरकार दीपावली से पहले गरीबों को देगी खुशियों की सौगात,मात्र 3 रुपये में मिलेगी बिजली

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली से पहले गरीबों को उपहार देने का फैसला लिया है।इस दौरान गरीबों को तीन रुपये में बिजली मिलेगी. वहीं किसानों को बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।

विद्युत पारेषण प्रति यूनिट 7.86 रुपए है, लेकिन राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को मात्र 3 रुपये प्रति यूनिट में बिजली मुहैया करा रही है।

वहीं दूसरी ओर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने 10067 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने की भी घोषणा की है।

हर घर उजाला अभियान के तहत गरीबों को दी गई सहायता

आपको बता दें कि गरीबों को सस्ती बिजली के लिए सरकार ने हर घर उजाला अभियान चलाया है । जिसके तहत गरीबों के बिजली बिल पर 54 फीसदी तक अनुदान देने की घोषणा की गई है।

वहीं दूसरी ओर किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने को लेकर भी सरकार द्वारा सब्सिडी की तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। इसी योजना के लिए योगी सरकार ने 10,067 करोड़ रुपये की व्यवस्था किया है।

बीपीएल के तहत मिलेगा हर गरीब को लाभ

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली की लागत 7 रुपये 86 पैसे है। लेकिन यही बिजली की योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले यानी बीपीएल परिवारों को मात्र तीन रुपये प्रति यूनिट में मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने साढ़े तीन रुपए प्रति यूनिट अनुदान देने का फैसला किया है।

प्रदेश के कुल 3,65,86,814 बिजली उपभोक्ताओं में 3,21,57,293 घरेलू उपभोक्ता हैं। जिसमें से कोयले की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बिजली की प्रति यूनिट कीमत 7 रुपए 86 पैसे है।

लेकिन वहीं बात करें विद्युत नियामक बोर्ड कमर्शियल उपयोग वाली विद्युत कीमतों की तो इसकी तुलना में घरेलू और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली दर कम ही रखता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...