यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो गया। परीक्षा अगस्त में 5 दिन- 23 से 31 अगस्त तक होगी। जन्माष्टमी के चलते 4 दिन का गैप रहेगा। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी।
हर दिन दो शिफ्ट में एग्जाम होंगे। यानी 10 शिफ्ट में पूरी परीक्षा। एक शिफ्ट में करीब 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस की यह परीक्षा इसी साल 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के 75 जिलों में हुई थी।
कई जगह पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। STF जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद योगी सरकार ने परीक्षा कैंसिल कर दी थी। एग्जाम में करीब 50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
सीएम योगी ने 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 60,244 सिपाही के पदों को भरा जाना है।
रोडवेज बस फ्री
एग्जाम के दिन अभ्यर्थियों के लिए बस सेवा फ्री रखने का निर्देश दिया गया है। पर इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी करते हुए कहा- इस बार परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त नियम बनाए हैं।
पिछली बार 50 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 दिन में करवाई गई थी, लेकिन इस बार परीक्षा 5 दिन में कराई जाएगी। ताकि अव्यवस्था न हो और सुरक्षा बनी रहे।
बोर्ड ने बताया कि यूपी सरकार की तरफ से पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून लागू किया गया है। इसमें पेपर लीक जैसे मामलों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या दोनों हो सकती है।
अभ्यर्थियों के सेंटर बदलेंगे क्या? यह स्पष्ट नहीं
अभ्यर्थियों के सेंटर बदलेंगे या नहीं, यह अभी पुलिस भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि, आदेश में भर्ती बोर्ड ने यह जरूर कहा कि रोडवेज बस में फ्री सफर के लिए अभ्यथियों को प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों डाउनलोड करनी होगी। एक प्रति परीक्षा सेंटर तक पहुंचने और दूसरी प्रति घर तक सफर के दौरान कंडक्टर को देनी होगी।
1200 सेंटर बनेंगे, नए एडमिट होंगे जारी
- 1200 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। सरकारी और एडेड स्कूलों को ही सेंटर बनाया जाएगा।
- अभ्यर्थियों के सेंटर बदलेंगे।
- नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
- पेपर बनवाने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- इस पेपर में नए छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे, जिन्होंने एप्लिकेशन फॉर्म फिल किया है। वही इस एग्जाम में बैठ पाएंगे।
100-100 रुपए में बिका था पेपर, अब तक 287 सॉल्वर पकड़े गए
फरवरी में पेपर होने के बाद छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से 1 दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहा था। टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए। पेपर लीक के सबूत मिलने के बाद योगी ने सरकार ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था। पुलिस ने 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े लोग पकड़े थे।