यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड बड़े पैमाने पर सीधी भर्ती करने जा रही है। जो स्टेट पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती होगी। जो युवा पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे थे, उनके लिए ये बड़ा मौका होगा। इस बार 2,699 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती होने वाली है। इसके लिए रिटेन परिक्षा एवं अन्य भर्ती से रिलेटेड कार्यों की जिम्मेदारी एक्जीक्यूटिव एजेंसी करेगी। चयन से संबंधित नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक प्रकाशित हो सकती है। जो इस साल के आखिर तक आयोजित की जानी है।
आपको बता दें कि इससे पहले शुरुआत में यूपी पुलिस में 33,757 पदों पर भर्ती की प्लानिंग थी। लेकिन 10 महीने की देरी की वजह से अब पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। अब 52,699 पदों पर भर्ती होगी।
यूपी पुलिस की भर्ती में चयन की प्रक्रिया
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवार को ऑफलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा OMR फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न विषयों में उम्मीदवार के नॉलेज और एबिलिटी का आंकलन करेगी।
लिखित परिक्षा के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें एलिजिबिलिटी को वेरिफाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लाना होगा। उम्मीदवारों को एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एज सर्टिफिकेट और कास्ट/ कैटेगरी सर्टिफिकेट देनी होगी।
इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) को क्लियर करना होगा। यह टेस्ट उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस और मानकों का मूल्यांकन करेगा। जिसमें ऊंचाई, छाती की माप और फिजिकल एंड्योरेंस शामिल होगा।
फिजिकल टेस्ट के लिए आवश्यक मापदंड
जो पुरुष उम्मीदवार जनरल/ओबीसी/एससी की कैटेगरी में होंगे उनकी लंबाई 168 सेमी और छाती 79-84 सेमी होनी चाहिए। वहीं जो उम्मीदवार एसटी की कैटेगरी में होंगे उनकी हाइट 160 सेमी और चेस्ट 77-82 सेमी होनी चाहिए। सभी कैटेगरी वाले पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलो मीटर की रेस करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक मापदंड
ऐसे ही जो महिला उम्मीदवार जनरल/ओबीसी/एससी की कैटेगरी में होंगी उनकी हाइट 152 सेमी और जो उम्मीदवार एसटी कैटेगरी में होंगी उनकी हाइट 147 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की वजब 40 किलोग्राम होना चाहिए। सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलो मीटर की रेस करनी होगी।
मेडिकल टेस्ट करना होगा पास
फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। इस परीक्षा का उद्देश्य होगा कि उम्मीदवार कांस्टेबल पद से जुड़े कर्तव्यों का पालन करने के लिए मेडिकली तौर से फिट हैं।
इसके बाद सेलेक्शन प्रॉसेज के हर स्टेप का सटीक विवरण लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और PST के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड सहित, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में प्रदान किया जाएगा।