1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा किसी छात्र लिए आसान तो किसी के लिए टफ

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा किसी छात्र लिए आसान तो किसी के लिए टफ

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। 60 हजार से अधिक खाली पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 40 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसी बीच इन पांच दिनों में दो-दो शिफ्टों में परीक्षा हो रही है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा किसी छात्र लिए आसान तो किसी के लिए टफ

UP News: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। 60 हजार से अधिक खाली पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 40 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसी बीच इन पांच दिनों में दो-दो शिफ्टों में परीक्षा हो रही है।

अभ्यर्थियों ने बताया कैसा आया एग्जाम

आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पहली शिफ्ट खत्म होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर थोडा़ डिफिकल्टी था। जबकि कुछ छात्रों का कहना था कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार का पेपर ज्यादा अच्छा है।

वहीं दूसरी ओर जनरल स्टडीज का पेपर मॉडरेट लेवल पर आया था।छात्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पूरा जांच के बाद ही छात्र-छात्रा को एग्जाम रूम में बैठने दिया जा रहा था।

परीक्षा केन्द्रो पर है कड़ी निगरानी

दरअसल, लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र है,जहां पर छात्रों ने बताया कि निगरानी रखने के लिए 1871 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसी बीच एग्जाम रूम के साथ-साथ सेंटर के एंट्री गेट से लेकर गैलर गेट से लेकर गैलरी तक सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी रखी जा रही है ताकि परीक्षा केंद्र के परिसर में कोई गड़बड़ी न हो सकें।

हालांकि परीक्षा का समय भले ही 10:00 बजे हो लेकिन कंट्रोल रूम सुबह 6:00 से ही निगरानी करना शुरू करता है। वहीं जब प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं तो दोनों पाली की परीक्षा 5:00 बजे खत्म होने के बाद भी रात 8:00 बजे तक जब तक अभ्यर्थियों की कॉपी स्ट्रांग ग्रुप में जमा नहीं हो जाती तब तक कंट्रोल रूम की निगरानी ही करता है।

तीन स्तर पर बनाएं गए कंट्रोल रुम

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में निगरानी के लिए पुलिस द्वारा तीन स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए है। सबसे पहले परीक्षा केंद्र स्तर पर आएंगी, जिसमे हर कक्ष की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कंट्रोल रूम में आएगी।

फिर दूसरा केन्द्र हर परीक्षा केंद्र की फीड जिला स्तर पर बनाए गए है।और फिर तीसरा प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने मास्टर कंट्रोल रूम बनाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...