Site icon UP की बात

UP Poll 2024 : चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर ,130 प्रत्याशी चुनाव में , आठ ने लिया नाम वापस

Picture of fourth phase contest, 130 candidates in the election, eight withdrew their names

Picture of fourth phase contest, 130 candidates in the election, eight withdrew their names

Lok Sabha Election 2024 : ऐसे में जब उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए बस थोड़े दिन शेष रह गए हैं विभिन्न दलों ने प्रत्याशियों के नाम पर तस्वीर साफ हो गई है। इस दौर के चुनाव में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अंतिम रूप से अब 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

उत्तर -प्रदेश में चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर हुई साफ़

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। 13 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अंतिम रूप से अब 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि चतुर्थ चरण के लिए 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। गत 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच में 82 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए थे।

आईये जानते हैं क्या कहते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवाने बताया कि नाम वापसी के दिन जिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए उसमें धौरहरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नर सिंह, हरदोई (अजा) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार वर्मा, मिश्रिख (अजा) से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी, फर्रूखाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी सौभाग्यवती राजपूत, इटावा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मृदुला, कन्नौज सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा पाठक और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राम बख्श सिंह व अकबरपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमशीला शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए थे, इसमें किसी भी प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है।

Exit mobile version