गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी व विपक्ष कांग्रेस व सपा के बीच के मुकाबले को कांटे की टक्कर में परिवर्तित करने के लिए दोनों पार्टियां शिद्दत से जुटी हुयी है और पूरे प्रदेश में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। 2024 के चुनावी दंगल को महामुकाबला में परिणत करने राहुल गांधी व अखिलेश ने राजधानी दिल्ली से सटे ग़ज़ियाबाद में भी एक संयुक्त बैठक की। सभा के मंच से दोनों ने केंद्र की मोदी सरकार को तमाम मुद्दों पर जमकर निशाना साधा और सवालों के कटघरे में भी खडे कर दिया। सभा के मंच से अखिलेश ने कहा कि ऐसे में जब देश के इस सबसे बड़े सूबे में चुनावी महापर्व का पहला पड़ाव उत्तर -प्रदेश होगा पश्चिम से जो चुनावी बयार बहना शुरू हुयी वह पूरब में अपना रूप और अधिक व्यापक बना लेगी और बीजेपी द्वारा झूठ और नफ़रत की बातें की जा रही है उसे इंडिया गठबन्धन प्रेम व सौहार्द में तब्दील करके ही दम लेगा।
भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर हमलावर रुख़ अपनाते हुए अखिलेश ने कहा कि चाहे उत्तर -प्रदेश में अमन -चैन बहाल करने की बात हो या युवाओं को रोजगार देने की बात , भारतीय जनता पार्टी की हर बात , हर संकल्प झूठा साबित हुआ है। न तो युवाओं को रोजगार मिले और न ही किसानों की आय ही दोगुनी हुई और कुल मिलाकर भाजपा की हर बात , हर वादा झूठा निकला। खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली यूपी की सरकार के तमाम दावों की पोल उस समय खुल गयी जब बीजेपी सरकार का असली चेहरा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार के रूप में सामने आया।