Site icon UP की बात

Up Solar Vision 2030: सोलर एनर्जी से रोशन होगा भविष्य, उजाले के साथ मिलेगा रोजगार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब सोलर एनर्जी न केवल बिजली पैदा करेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 2030 तक 500 गीगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए सरकार सोलर पैनल निर्माण, इंस्टालेशन, ग्रिड एकीकरण और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने जा रही है। साथ ही, 60 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर ‘सोलर मित्र’ भी बनाया जाएगा।

यूपी बनेगा सोलर एनर्जी का हब, बुंदेलखंड-विंध्य पर खास फोकस

सरकार की योजना खासकर बुंदेलखंड, विंध्य और आसपास के क्षेत्रों को सोलर एनर्जी के हब के रूप में विकसित करने की है। इसके लिए स्मार्ट एनर्जी काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया और हिंदुजा समूह के साथ एमओयू साइन किया गया है। नीति के तहत अयोध्या को सोलर सिटी और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को देश का पहला “सोलर एक्सप्रेसवे” बनाने का काम शुरू हो चुका है।

सोलर एनर्जी क्षेत्र में आठ सालों में हुआ क्रांतिकारी बदलाव

2017 में यूपी में केवल 288 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादन होता था, जो अब बढ़कर 10 गुना हो चुका है। सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत 2200 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। सभी नगर निगमों में सोलर पार्क स्थापित किए जा रहे हैं, और एक्सप्रेसवे व रेलवे ट्रैक के किनारे सोलर ग्रिड लगाए जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें भी सोलर से जगमग होंगी।

रूफटॉप सोलर पैनल को मिल रहा बढ़ावा

सरकार रूफटॉप सोलर पैनल परियोजना को भी बढ़ावा दे रही है। पीएम सूर्य योजना के तहत 2025-26 में 2.65 लाख रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। अब 5000 वर्गमीटर से बड़े भवनों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका अनुपालन नहीं करने पर भवन नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 तक आठ लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का लक्ष्य तय किया है, जिस पर भारी अनुदान भी दिया जा रहा है।

रोजगार के नए अवसर: सोलर मित्र बनेंगे भविष्य के कर्णधार

सोलर पैनल के निर्माण, इंस्टालेशन, ग्रिड एकीकरण और ट्रांसमिशन के बढ़ते कार्यों से प्रदेश में हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। इसके लिए युवाओं को सोलर तकनीक में प्रशिक्षण देकर ‘सोलर मित्र’ बनाया जाएगा। इससे न केवल उन्हें स्वरोजगार मिलेगा, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन भी उपलब्ध होगा।

केंद्रीय मंत्री ने भी की यूपी की सौर ऊर्जा प्रगति की सराहना

हाल ही में लखनऊ दौरे पर आए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रह्लाद जोशी ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश अब ऊर्जा मांग के अनुरूप देश के लिए रोल मॉडल बन रहा है। अयोध्या और वाराणसी में हुए सौर ऊर्जा कार्य अनुकरणीय हैं।

Exit mobile version