1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट निगम में ड्राइवर पदों पर होगी भर्ती

UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट निगम में ड्राइवर पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में अब बस चालकों के लिए योगी सरकार सुनहरा अवसर लेकर आई है। क्योंकि अब प्रदेश में यूपी परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट निगम में ड्राइवर पदों पर होगी भर्ती

UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश में अब बस चालकों के लिए योगी सरकार सुनहरा अवसर लेकर आई है। क्योंकि अब प्रदेश में यूपी परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके साथ ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस बार विभाग में 7188 चालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी।

परिवहन मंत्री ने दी यह जानकारी

आपको बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब विभाग में 7188 चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए प्रदेशभर में विभिन्न निगमों के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही यह मेला 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। जिसका लाभ 28 नवंबर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर के लोग रोजगार मेले के द्वारा ले सकेंगे।

रोजगार मेले के जरिए ले सकेंगे लाभ

दरअसल, 2 दिसंबर को लगने वाले रोजगार मेले में गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी के साथ-साथ 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में इसका लाभ रोजगार मेले के जरिए ले सकेंगे।

रोजगार मेले के जरिए चालको की नियुक्ति की जाएगी

इन मेलों के माध्यम से 7188 चालकों की संविदा के आधार पर परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में नियुक्ति की जाएगी। दरअसल यह भर्तियां महाकुंभ के मद्देनजर निकाली गई है ताकि आवाजाही किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो सके। इसके साथ ही परिवहन बेड़े में सात हजार बसों को शामिल किया जाएगा। इसमें चालकों की भी किसी प्रकार से कमी न हो, इसके लिए भी चालकों की भर्ती की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...