हरदोई:- अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया।
लोगों ने इस युवक के द्वारा अपलोड फोटो को पुलिस के साथ ही विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर डालते हुए पुलिस से कार्यवाई की गुहार लगाई थी।
इसके बाद पुलिस ने इस युवक की खोजबीन शुरू की। तो पता चला कि यह युवक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव म्योरा गांव का निवासी है।
जिसकी पहचान पुलिस ने नरसिंह यादव पुत्र रामखेलावन के रूप में करते हुए अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने दी है।