1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Vande Bharat News: Pm Modi ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 4 वंदे ट्रेनों का दिया सौगात

Up Vande Bharat News: Pm Modi ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 4 वंदे ट्रेनों का दिया सौगात

PM मोदी ने आज यानी 12 मार्च को पूरे भारत में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपए के लागत की लगभग 6 हजार परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही विभिन्न स्टेशनों के बीच 10 नए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत और 4 वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट विस्तार को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस लोकार्पण के समय लखनऊ में सीएम योगी, देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली इस आयोजन से जुड़े।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up Vande Bharat News: Pm Modi ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 4 वंदे ट्रेनों का दिया सौगात

PM मोदी ने आज यानी 12 मार्च को पूरे भारत में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपए के लागत की लगभग 6 हजार परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही विभिन्न स्टेशनों के बीच 10 नए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत और 4 वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट विस्तार को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस लोकार्पण के समय लखनऊ में सीएम योगी, देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली इस आयोजन से जुड़े।

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर का भी शुभारंभ

आज के इस आयोजन में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर का भी शुभारंभ मोदी करेंगे। जो कि यूपी के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। वहीं यूपी को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात भी पीएम मोदी ने दी है। इसके अलावा लखनऊ से गोरखपुर तक चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक कर दिया गया है। जबकि खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच गतिमान होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा और झांसी होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग क्या है

ट्रेन संख्या 22469 खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। ये ट्रेन खजुराहो स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी। फिर 3:15 बजे महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन और 4.10 पर टीकमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। इन दोनों स्टेशन पर इस ट्रेन के रुकने का समय दो-दो मिनट है। इसके बाद ये 5:10 पर ललितपुर पहुंचेगी।

Read more…Khajuraho-Nizamuddin Vande Bharat Train

रेल कोच कारखाने का शुभारंभ करेंगे

झांसी में बने रेल कोच के नवीनीकरण कारखाना को भी हरी झंडी दिखाएंगे और झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। ऐसे में झांसी, भिंड, मुरैना, ललितपुर, खजुराहो, छतरपुर, डबरा, ग्वालियर, टीकमगढ़, चित्रकूट, उरई, महोबा, मऊरानीपुर, तालबेहट समेत 18 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल की उपहार भी देंगे।

इसी के साथ हमीरपुर रोड पर स्थित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स, छतरपुर, टीकमगढ़, सांक, गोहद रोड पर 4 गुड्स शेड और झांसी-मथुरा तीसरी लाइन खंड का भी शिलन्यास किया।

लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गोमती नगर से होकर जाएगी। यह ट्रेन अयोध्या, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए पटना स्टेशन पहुंचेगी। जिसकी बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो जाएगी।

लखनऊ से देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

लखनऊ और देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन अब चलेगी। बता दें कि ट्रेन संख्या 02477 देहरादून-लखनऊ जंक्शन, 12 मार्च को देहरादून से 09:30 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। यह हरिद्वार, मुरादाबाद जं., बरेली जं. स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए गंतव्य स्टेशन लखनऊ जं. पहुंचेगी। बता दें कि इस विशेष गाड़ी में कुल 8 कोच हैं।

लखनऊ-गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत

गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में CPRO पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री Modi ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा गोरखपुर से लखनऊ तक चल रही 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट का विस्तार प्रयागराज तक कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...