मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। शुक्रवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने “उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम” (UPCOS) के गठन के निर्देश देते हुए कहा कि अब आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी मेडिकल सुविधा, मातृत्व अवकाश, दुर्घटना बीमा, पेंशन और पारिवारिक पेंशन जैसे लाभों के हकदार होंगे।
कार्मिकों को मिलेंगे ये लाभ
तीन पक्षीय व्यवस्था में होगा संचालन
निगम के संचालन हेतु होगा तीन पक्षीय समझौता —
विभाग + निगम + आउटसोर्सिंग एजेंसी
सीएम योगी ने कहा कि, “वर्तमान व्यवस्था में कर्मचारियों को वेतन कटौती, भुगतान में देरी, सामाजिक सुरक्षा का अभाव और पारदर्शिता की कमी जैसी समस्याएं हैं। यह निगम न केवल इन समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि कर्मचारियों को स्थायित्व और भरोसा भी देगा।”