Site icon UP की बात

UPPSC: यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने किया प्रदर्शन

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विरोध में प्रतियोगी छात्रों द्वारा आंदोलन करने का ऐलान किया है।


इस दौरान आंदोलन की तैयारियों को देखते हुए जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन सतर्क हो गया है। इस दौरान आयोग द्वारा दफ्तर के बाहर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं आयोग की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है जिससे की पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

एसोसिएशन के साथ की गई बैठक

आपको बता दें कि महाकुंभ को लेकर पुलिस की लाइंस स्थित त्रिवेणी सभागार में अधिकारियों की कोचिंग संचालकों व एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बैठक हुई। जिसमें प्रतियोगी छात्रों की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।

जिसके बाद संचालकों ने कहा कि कोचिंग संस्थान सोमवार को भी संचालित होंगे। क्योंकि वह किसी भी छात्र आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं। और ना ही उस आंदोलन में उनकी कोई भागीदारी है।

वहीं दूसरी ओर महाकुंभ के दौरान भीड़ की होल्डिंग के लिए कोचिंग संस्थानों के कैंपस का इस्तेमाल करना, उसके साथ ही भीड़ नियंत्रण में कोचिंग संस्थानों के कर्मचारियों को निर्देश देने से लेकर छात्रों की उपयोगिता आदि विषयों पर बेठक के दौरान चर्चा की गई।

 

Exit mobile version