1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिलीवरी के बाद महिला की मौत से परिजनों का हंगामा, लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

डिलीवरी के बाद महिला की मौत से परिजनों का हंगामा, लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

मंगलवार शाम लगभग 7 बजे पूजा की तबीयत अचानक ज़्यादा खराब हो गयी। जिसके बाद परिजन बगल के ही दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
डिलीवरी के बाद महिला की मौत से परिजनों का हंगामा, लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

कौशांबी जिले में इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने गलत और लापरवाही से इलाज का आरोप लगाकर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे सीओ सिराथू के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टना सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित स्थानीय कस्बे की है।

आपको बता दें कि अफाई गांव की रहने वाली 35 वर्षीय पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर पति मनोज कुमार ने चार दिन पहले सीएससी कड़ा में भर्ती किया था। दो दिन पहले डिलीवरी हुई। पूजा ने एक बच्चे को जन्म दिया था। परिवार बहुत खुश था। लेकिन डिलेवरी के बाद से ही पूजा की हालत बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ता देख परिवार के लोगो ने उनको सैनी कस्बे के प्राइवेट अस्पताल प्रभा में भर्ती कराया गया।

मंगलवार शाम लगभग 7 बजे पूजा की तबीयत अचानक ज़्यादा खराब हो गयी। जिसके बाद परिजन बगल के ही दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। पूजा की मौत के बाद परिजन प्रभा हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की। अस्पताल के मेन गेट का शीशा तोड़ दिया गया। अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टरों ने खुद को एक कमरे में कैद कर अपने को बचाया।

मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा सैनी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन सीओ के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

घटना को लेकर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि चक सैनी में एक प्रभा हॉस्पिटल है। इसमें एक प्रेग्नेंट महिला को भर्ती किया गया था। दौरान इलाज महिला की मौत हो गई है। इसको लेकर के परिजनों के द्वारा अराजकता फैलाई गई है। तोड़फोड़ की गई है, और बॉडी को लेकर के विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस फोर्स को भेजा गया। और उनको किसी तरह समझा-बुझाकर के घर भेजा गया। स्थिति इस समय सामान्य है। लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है।

कैशांबी से संवाददाता अयाम अहमद की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...