1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPVAN YOJANA: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने की उपवन योजना की शुरुआत

UPVAN YOJANA: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने की उपवन योजना की शुरुआत

त्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए एक अथक प्रयास पर्यावरण को लेकर भी किए जा रहे है। योगी सरकार लगातार प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UPVAN YOJANA: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने की उपवन योजना की शुरुआत

UPVAN YOJANA: उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए एक अथक प्रयास पर्यावरण को लेकर भी किए जा रहे है। योगी सरकार लगातार प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए योगी सरकार ‘उपवन योजना’ की शुरुआत करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंचनपुर, सारंग तालाब के पास सबसे पहले इस ‘उपवन योजना’ की शुरुआत की जा सकती है।

सीएम ने 148 पौधों के लगाकर की योजना की शुरुआत

प्रकृति की सुन्दरता पर विशेष ध्यान देते हुए आज सीएम योगी 148 पौधे लगाकर ‘उपवन योजना’ की शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित किया जा रहा है। वहीं इस उपवन योजना से पर्यावरण को लेकर योगी सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। इसके साथ ही योगी सरकार मियावाकी तकनीक से पौधरोपण करने जा रही है।

मियावाकी तकनीक क्या है?

मियावाकी तकनीक, वनरोपण की एक अनोखी तकनीक है। यह वनरोपण की विधि जापानी वनस्पतिशास्त्री द्वारा विकसित की गई थी। इसमें प्रकृति के पारिस्थितिकी तंत्र से प्रेरणा लेकर मात्र 20-30 वर्षों में 100% जैविक, सघन और विविधतापूर्ण अग्रणी वनों का निर्माण किया गया। इस तकनीक का मदद से एक छोटे से क्षेत्र में कई तरह के देशी पेड़ लगाकर घना और बहुस्तरीय जंगल बनाना होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...