1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. UP NEWS : मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में नगरीय विकास समिति बैठक का आयोजन 

UP NEWS : मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में नगरीय विकास समिति बैठक का आयोजन 

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में  बोर्ड बैठक में लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे बरसाना के 29 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में नगरीय विकास समिति बैठक का आयोजन 

सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में  बोर्ड बैठक में लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे बरसाना के 29 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्राधिकरण की सीमा विस्तार के साथ ही गोवर्धन और छाता क्षेत्र के तीन स्थानों पर कृषि योग्य भूमि को औद्योगिक भूमि में बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृत दी गई। बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के लिए रास्ता भी नौ मीटर के स्थान पर साढ़े सात मीटर चौड़ा हो सकेगा।

बैठक में कोसीकलां शहर में ऐतिहासिक इमारत घंटाघर के पुनर्निर्माण का कार्य, मथुरा में गऊ घाट यमुना ब्रिज से सदर तिराहे तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सदर तिराहे मे टैंक चौराहे तक सड़क की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य मथुरा परिक्रमा मार्ग पर वॉल पेंटिंग का कार्य, गोवर्धन चौराहे से राधा गुलमोहर सोसायटी तक आरसीसी नाले के सुदृढ़ीकरण का कार्य यमुना ब्रिज से कृष्णापुरी तिराहे के मध्य निर्मित सड़क पर दो पुलियों की चौड़ीकरण का कार्य एवं मथुरा स्थित जवाहर बाग में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण कार्य की प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

प्राधिकरण द्वारा निर्मित/विकसित तथा स्वीकृत की गयी कॉलोनियों का चरणबद्ध रूप से नगर निगम/स्थानीय निकाय को हस्तांतरित करने के बैठक में निर्देश दिए गये थे। अभी तक लगभग 175 कॉलोनियां हस्तांतरित करने पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने कहा कि जिन कॉलोनियों का आन्तरिक विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए, उनकी ईडीसी जब्त कर रेरा पंजीकरण निरस्त कराने हेतु कार्रवाई  करें। गोवर्धन में अवशेष 15 गोल्फकार्ट के संचालन करने हेतु पुनः निविदा जारी करने के निर्देश दिए गये। बैठक में मथुरा जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, मथुरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी  सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...