मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इन फैसलों में प्रमुख तौर पर आवास विभाग से संबंधित नजूल संपत्ति के प्रबंधन से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। सरकार ने उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश (संशोधित) 2024 के मसौदे को पारित कराया जाएगा। विधानमंडल के आगामी सत्र में अध्यादेश को रखा जाएगा।
इस प्रस्ताव के तहत मुख्यमंत्री की सहमति से नजूल की भूमि को शर्तों के साथ फ्री होल्ड करने की अनुमति दी जा सकती है।
इसके अलावा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्रीस करने संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए आएगा।
सरकार की तरफ से औद्योगिक विकास और एमएसएमई के लिए कई योजनाओं जैसे – चिकित्सा , शिक्षा , आवास , आबकारी समेत दो दर्जन से ज्यादा विभागो को मंजूरी दी जाएगी।
इनमें से एक प्रमुख निर्णय प्रधानमंत्री मेगा मित्र पार्क के लिए मास्टर डवलपर के चयन के लिए बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी देना है। इसके अलावा, प्रदेश की सौ विधानसभा क्षेत्रों में विवाह घर बनाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी जाएगी।
कैबिनेट में आगरा मेट्रो परियोजना के लिए भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास होगा।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा और मेरठ जैसे शहरों में आवासीय परियोजनाओं के लिए सरकार ने वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों को मंजूरी देने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई, रोजगार प्रोत्साहन नीति और लैंड पूलिंग नीति से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखे जाएंगे।
This Post is written by Abhijeet Kumar yadav