उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए, ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। सोमवार की सुबह केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में जन सुनवाई कर रहे थे।
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं ना केवल सुनी, बल्कि उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
दूर-दूर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।