प्रयागराज में संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गई I मरने वालों में दो महिलाएं भी हैं I अब तक 199 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है I शुक्रवार को 353 संक्रमित और मिले हैं l
कोविड-19 के नोडल अफसर डॉ. ऋषि सहाय के अनुसार, खलासी लाइन कीडगंज के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति को बुखार व सांस फूलने में दिक्कत की वजह से भर्ती किया गया था I शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गईI सोरांव निवासी 47 वर्षीय महिला को भी बुखार व सांस फूलने की दिक्कत थीI वहीं झूसी निवासी 60 वर्षीय महिला को भी बुखार व सांस फूलने की दिक्कत थीI दोनों ने शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दियाI 59 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गईI सभी की मौत एसआरएन में हुई हैI