कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को निशाने पर रखा है। कहा कि पूर्व वित्त सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा ने भी इसके पीछे सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है। महंगाई के साथ-साथ रोजगार पर भी संकट के बादल हैं।
चीन से तनाव पर प्रमोद ने सरकार को कटघरे में रखा। दो दिन पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश के नोछा क्षेत्र के पांच युवकों को अगवा कर लिया। सरकार अबतक किसी को कोई पता नहीं कर सकी है। कोरोना के बढ़ते असर के पीछे कमजोर नीति करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि लखीमपुर खीरी में तीन बार के विधायक की हत्या से साफ है कि यूपी सरकार पूरी तरह नाकाम है। बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की भी मांग की।