टेंट मालिक और डीजे का व्यापार करने वालों ने काम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। इलाहाबाद टेंट डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
एसोसिएशन के सदस्य लक्ष्मी टाकीज चौराहा से जुलूस लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। कुछ देर मीटिंग करने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कोरोना के कारण शादी-विवाह बंद है। नवंबर में फिर सहालग शुरू हो रही है। सहालग के लिए होटलों के बैंक्वेट हॉल खोलने, मंडप बनाने, डीजे चलाने की अनुमति देने, एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक बैंक कर्ज के ब्याज माफ करने और सभी प्रकार की वसूली रोकने की मांग की गई।