कानपुर में एक बार फिर से मासूम से हैवानियत करने की घटना सामने आई है।जिसमें मकान मालिक ने किराएदार की 10 वर्षीय मासूम बच्ची को डरा धमका कर अपनी हवस का शिकार बना लिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। कई बार शारीरिक शोषण होने के बाद जब मासूम ने अपने घर पर आपबीती बताई तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके का है जहां पर रहने वाला जैकी अहमद नाम एक अधेड़ रहता है। जैकी के मकान में 1 माह पूर्व किराए पर रहने के लिए परिवार आया था।जिनके परिवार में पति पति पत्नी और दो बेटियां हैं। पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को डरा धमका कर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। जिसके बाद इस बात का खुलासा तब हुआ जब मासूम की बड़ी बहन ने उसे रोते हुए देखा। जिस पर उसने जब मासूम से जानकारी ली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर क्षेत्राधिकारी वी के पाण्डेय ने बताया कि मामला सामने आया है। आरोपी को में लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।