काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अस्पताल में छात्रों को पहले की तरह नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ओपीडी ओपन रजिस्ट्रेशन को नि:शुल्क कर दिया गया है। छात्र ओपीडी में पहले की तरह ही निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से यह जानकारी शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह एलान बीएचयू के वीसी राकेश भटनागर ने एक विज्ञप्ति में किया है।
वहीं महामना पर दिये गए अपने बयान पर भी वीसी ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि महामना मालवीय द्वारा स्थापित बीएचयू मेरी कर्मभूमि है और इसकी सेवा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा हूं।