RRB NTPC, RRC Group D Exam 2020:रेलवे की सवा साल से लंबित एनटीपीसी (RRB NTPC कैटेगरी) और ग्रुप डी (RRC Group D Exam) की परीक्षाएं 15 मई से शुरू करने की कवायद शुरू हो रही है। दोनों ऑनलाइन परीक्षाओं को पूरा करने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं। क्योंकि दोनों परीक्षाएं एक-एक दिन में नहीं कराई जा सकती हैं।
दोनों परीक्षा में 27 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरआरबी दोनों परीक्षाएं चरणों में कराने पर विचार कर रहा है। इस योजना के तहत अभ्यर्थियों का पूल बनाकर टेस्ट अलग-अलग तारीख पर लेगा।
आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि कोरोना संकट के बीच एकदिन में एक परीक्षा कराना संभव नहीं है। चेयरमैन के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने में महीनों लगेंगे। दोनों परीक्षाएं कराने का काम एजेंसियों को सौंपा जाएगा। एजेंसियां तय करेंगी कि एक-एक दिन परीक्षा में कितने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाना है।
एक नजर में पद व अभ्यर्थी
एनटीपीसी
-कुल पद : 4030
-कुल अभ्यर्थी : 18,11,361
ग्रुप डी
-कुल पद : 4730
-कुल आवेदन : 9,11,082