1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: उत्तर प्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब, मेगा टेक्सटाइल पार्क पर इन्वेस्टर मीट में सीएम योगी का बड़ा बयान

Lko News: उत्तर प्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब, मेगा टेक्सटाइल पार्क पर इन्वेस्टर मीट में सीएम योगी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में शनिवार को आयोजित इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बताते हुए निवेशकों को आमंत्रित किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: उत्तर प्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब, मेगा टेक्सटाइल पार्क पर इन्वेस्टर मीट में सीएम योगी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में शनिवार को आयोजित इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बताते हुए निवेशकों को आमंत्रित किया। यह मीट पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई रोड पर बनने वाले 1,000 एकड़ क्षेत्रफल के मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क को लेकर आयोजित की गई थी। इस दौरान सरकार और लुधियाना की एक प्रमुख टेक्सटाइल कंपनी के बीच 500 करोड़ रुपये का समझौता (MOU) भी हुआ।

टेक्सटाइल पार्क में 15,000 करोड़ तक का निवेश संभावित

लखनऊ-हरदोई सीमा पर प्रस्तावित यह टेक्सटाइल पार्क 400 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि इस परियोजना से 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये तक का निवेश राज्य में आएगा, जिससे एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पार्क के लिए अब तक 83 एमओयू के माध्यम से 3,800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश है देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, बल्कि देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान और नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग यूपी में आते हैं, जिससे यहां की बाजार क्षमता और बढ़ जाती है।

देश में केवल 7 पीएम मित्र पार्क, यूपी को भी मिला स्थान

सीएम योगी ने बताया कि देशभर में केवल सात पीएम मित्र पार्क स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश को एक मजबूत टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगा।

ODOP योजना से मिले रिकॉर्ड ऑर्डर

मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस नीति से प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा, “अब इतनी डिमांड है कि आपूर्ति कर पाना मुश्किल हो रहा है।”

बेहतर कनेक्टिविटी और कानून-व्यवस्था से निवेशकों को भरोसा

सीएम योगी ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज बेहतर कनेक्टिविटी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और पारदर्शी शासन व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को यहां किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रदेश ने बदली है छवि: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उस पुराने कालखंड से बाहर निकल चुका है, जब निवेशकों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता था। आज का उत्तर प्रदेश सुधारों और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...