1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश आयोजित करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, सीएम योगी ने की समीक्षा

Lucknow News: 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश आयोजित करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, सीएम योगी ने की समीक्षा

यूपी के 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' के आयोजन से दुनिया के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले 'उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार' प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 से 29 सितंबर तक होने जा रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश आयोजित करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, सीएम योगी ने की समीक्षा

यूपी के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ के आयोजन से दुनिया के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार’ प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 से 29 सितंबर तक होने जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट के विशाल परिसर में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा सीएम योगी ने लिया। जहां उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण 21 से 25 सितंबर तक चला था। जिसमें करीब 2000 एक्ज़िबिटर के साथ 60 देशों से आए 500 से अधिक और देश के विभिन्न प्रान्तों स आए 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित 3 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

वहीं इस आयोजन में एक लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव भी देखने को मिला। 2023 में हमारे इस आयोजन का प्रयास सोच से कहीं ज्यादा रहा ऐसे में इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष की थीम ‘सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ रखना चाहिए।

इस आयोजन के माध्यम से पूरी दुनिया यूपी से करेगी साक्षात्कार

सीएम योगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के तहत पूरी दुनिया यूपी के अद्भुत ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए भी वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारगर होगी। जिसको भव्य स्वरूप देने के लिए किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाए।

केंद्र सरकार का मिल रहा सहयोग

ट्रेड शो में अभी तक 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स अपना पंजीयन करवा चुके हैं जिसपर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीएम ने कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से अपेक्षित सहयोग उन्हें मिल रहा है।

इसी के साथ अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद स्थापित करते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कंपनियों को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़े सहायक होने जा रहे हैं।

‘वियतनाम’ पार्टनर कंट्री के के रूप में दे रहा यूपी सरकार को सहयोग

सीएम को यह अवगत कराया गया है कि इस वर्ष ट्रेड शो में ‘वियतनाम’, पार्टनर कंट्री के रूप में अपना सहयोग दे रहा है। ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा। वियतनाम के उच्चकोटि के उत्पाद ट्रेड शो में प्रदर्शित होंगे। साथ ही, वियतनाम का सांस्कृतिक मंडली का प्रदर्शन भी होगा। यहां पर आने वाले आगंतुकों को वियतनाम और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ लेने का मौका भी मिलेगा।

हर दिन विशेष थीम पर नॉलेज सेशन का आयोजन

ट्रेड शो को भव्य बनाने पर बल देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 05 दिवसीय इस महत्वपूर्ण ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन भी आयोजित किए जाएं। इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए, इसी प्रकार, नवाचार और स्टार्टअप को लेकर प्रदेश में हुए प्रयासों पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित हों। वहीं विशेष सत्रों में केंद्रीय मंत्री-गणों को भी आमंत्रित किया जाए।

ट्रेड शो में खादी केंद्रित फैशन शो भी आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 05 दिन उत्तर प्रदेश की कला संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई जाएं, साथ ही सभी के लिए उत्तर प्रदेश के जायकेदार व्यंजनों से परिचय कराते विशेष स्टॉल लगाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से लोग इस आयोजन के प्रति उत्साहित हैं और प्रतिभाग करने आ रहे हैं। ऐसे में इसकी महत्ता के दृष्टिगत आयोजन में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को ट्रेड शो भ्रमण कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, पुलिस कमिश्नर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के सीईओ से गणमान्य जनों, अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों के आवागमन, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...