शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने संसद में बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है। जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में सबसे कम बच्चे यूपी से हैं जो पढ़ाई से दूर हैं और किसी स्कूल में नहीं जा रहे हैं।
केंद्र के दिए गए आंकड़े के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 8 महीनों में भारत देश में ऐसे 11.70 लाख से अधिक बच्चों की पहचान हुई है जो स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। इस संदर्भ में शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी सबके समक्ष रखी। सदन में एक लिखित सवाल के जवाब में चौधरी ने यह भी कहा कि ऐसे बच्चों की संख्या यूपी में सबसे अधिक है जो स्कूल नहीं जा रहे हैं।
आगे चौधरी ने कहा कि, ‘‘शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ‘प्रबंध’ पोर्टल संचालित करता है, जिस पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्कूलों में पंजीकरण नहीं कराने वाले बच्चों से संबंधित डेटा प्रदान करते हैं और उसे अपडेट करते हैं।’’
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 11,70,404 बच्चों की पहचान ‘स्कूल से बाहर’ के बच्चों के रूप में की हुई है। स्कूल से बाहर के बच्चों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (7.84 लाख) में है, इसके बाद झारखंड (65,000 से अधिक) और असम (63,000 से अधिक) हैं।