आम नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए रेलवे निरंतर तत्पर रहता है। इसी संदर्भ में त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे लखनऊ से छपरा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है। वंदे भारत ट्रेन विशेष रूप से दीपावली, छठ पर्व के मौके पर 24 अक्टूबर से 24 नवंबर के 13 फेरों में चलाई जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 तक गतिमान रहेगी। आपको बता दें कि यह ट्रेन 8 एसी चेयर कार से सुसज्जित होगी।
लखनऊ से निकलने वाली ट्रेन संख्या 02270 ट्रेन का ठहराव
लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:15 मिनट पर निकलेगी। फिर 4:05 मिनट पर सुल्तानपुर जं. पहुंचेगी। वहां पर ट्रेन दो मिनट के लिए रूकेगी। इसके बाद 6:20 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। जहां पर ट्रेन पांच मिनट तक ठहराव करेगी।
फिर यह ट्रेन शाम के 7 बजकर 33 मिनट पर गाजीपुर पहुंचेगी और दो मिनट रुकेगी। इसके बाद 8 बजकर 23 मिनट पर ट्रेन बलिया पहुंचेगी और दो मिनट के लिए रूकेगी। 8 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन सुरेमनपुर पहुंचेगी। फिर दो मिनट के बाद ट्रेन 9 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन छपरा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।
छपरा से निकलेगी ट्रेन नंबर 02269
छपरा से यह ट्रेन रात में 11 बजे निकलेगी। 11: 35 मिनट पर ट्रेन सुरेमनपुर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन बलिया के लिए निकलेगी। रात 12:05 बजे ट्रेन बलिया पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजकर 59 मिनट पर ट्रेन गाजीपुर पहुंचेगी।
रात में 2:30 बजे यह ट्रेन वाराणसी में पहुंचेगी। सुल्तानपुर में ट्रेन सुबह 4 बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 6:30 मिनट पर ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।