अगर आप लखनऊ से हैं और दिल्ली आते-जाते रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या से दिल्ली के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारी पहले से ही संबंधित विभाग ने शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें अयोध्या और बिहार से दिल्ली तक चलेंगी।
अभी तक मिले सूचनाओं के आधार पर इन दो रूट के अलावा अमृतसर से दिल्ली, वैष्णो देवी से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु और जालना से मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन की हरी झंडी दिखाया जा सकता है। इन ट्रेनों का टाइम-टेबल अभी नहीं पता चला है पर सूचना है कि अगले दो से तीन दिन में इसका भी शेड्यूल आ जाएगा।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है। जिसके चलते पूरे देश से करीब 6,000 वीवीआईपी शामिल हो रह हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लखनऊ और दिल्ली से भी लोग अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रमुख होने वाला है।
अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद दिल्ली से अयोध्या आने के लिए सबसे अच्छा साधन वंदे भारत एक्सप्रेस होगा। इस ट्रेन के संचालन से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना भी कम करना पड़ेगा। आपको बता दें कि देश में पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी और अब तक 35 ऐसी ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं। पीएम ने ही वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
लखनऊ के लिए यह तीसरी ट्रेन
फिलहाल लखनऊ से गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में दो और ट्रेनों के क्रियान्वयन के बाद लखनऊ से वंदे भारत की तीन ट्रेन हो जाएगी। वंदे भारत ट्रेनें बाकी ट्रेनों के कम्पेरिज़न में कम समय गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए लेती हैं। इसके अलावा इसमें सुविधाएं भी काफी वीआईपी और उच्च श्रेणी की होती है। आपको यह जानकर गर्व होगा कि वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भारत के इंजीनियरों ने ही किया है। इसकी तकनीकी मौजूदा ट्रेनों से काफी आगे है।
लखनऊ से अन्य वंदे भारत ट्रेनों की हरी झंडी देने के बारे में बताया जा रहा है कि जल्द ही लखनऊ से सहारनपुर, छपरा और हरिद्वार तक ये ट्रेने अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी । और इस कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा तक की वंदे भारत को बोर्ड ने अनुमति भी दे दी है। जिसका सर्वे जल्द ही पूरा हुआ है। इसके अलावा हरिद्वार स्टेशन तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सर्वे कंप्लीट हो चुका है।
THIS POST IS WRITTEN BY ABHINAV TIWARI