{ वाराणसी से मदन मोहन की रिपोर्ट }
वाराणसी जिले ने कोरोना के दस नए संदिग्ध मरीज मिले है जिन्हे जिले के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। सुंदरलाल अस्पताल में तीन और दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सात संदिग्धों को भर्ती किया गया।
अभी आइसोलेशन वार्ड कुल 5 भर्ती है वही 111 नमूने जांच के लिए भेजे गए है। जिला अधिकारी की सख्त चेतावनी और एफआईआर के डर से कल 270 विदेश से आये हुए लोग अपनी जांच करवाने पहुंचे थे। इस दौरान भी 11 लोगों का सैंपल भी भेजा गया है।
आकंड़ो की माने तो, 43 विदेशी सहित कुल 303 व्यक्तियों को कल एकांतवास भेज दिया गया है वही अब तक कुल 513 व्यक्तियों को एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है। वही आपको बता दे कि बदलापुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव के तीन लोगों का साथी जो दुबई से आया था कोरोना पीड़ित हो गया है।
इसके बाद गांव के कुल 260 लोगों को एकांतवास में भेज दिया गया है। वही इन तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। ये तीन लोग 20 मार्च को दुबई से घर आये थे।