{ मदन मोहन की रिपोर्ट }
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या के क्रम में 3 नए मरीज सामने आए, तीनो मरीजों में एक लड़की कांटेक्ट ट्रेसिंग से है जबकि 2 प्रवासी मजदूर है।
उमराव बराई हॉटस्पॉट से कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 7 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव पायी गयी जबकि दूसरा मरीज थाना चौबेपुर के मोकलपुर गाँव का 51 वर्षीय निवासी है तो वही 22 वर्षीय युवक चोलापुर थाना क्षेत्र के महगांवपूरा का निवासी है।
अभी तक जिले में 129 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जिले में जिनमे 80 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
वही कोविड अस्पतालों में 45 एक्टिव केसों का इलाज़ चल रहा है जबकि इलॉज के दौरान 4 मरीजो की मौत हो चुकी है।
महगांवपूरा थाना क्षेत्र चोलापुर और मोकलपुर थाना क्षेत्र चौबेपुर 2 नए हॉटस्पॉटो के संख्या के साथ जिले में कुल 60 हॉटस्पॉट हो चुके है।