वाराणसी : OLX पर पीएम मोदी का ऑफिस बेचने वाले 4 गिरफ्तार
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बना नया संसदीय कार्यालय एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वाराणसी की गुरुधाम कॉलोनी में स्थित पीएम मोदी के कार्यालय को किसी शरारती तत्त्व ने बिक्री के लिए ऑनलाइन खरीदो बेचो साइट ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाल दिया।
इस मामले में पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें शरारती तत्वों ने गुरुधाम कॉलोनी स्थित पीएमओ कार्यालय को वाणिज्य वेबसाइट ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाल दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सबसे पहले ओ एलएक्स से इस विज्ञापन को हटवाया उसके बाद ओएलएक्स को पत्र लिखकर विज्ञापन डालने वालों की सूचना मांगी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ओएलएक्स पर संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की कीमत करीब 7:30 करोड़ रुपए लगाई गई थी।