{ मदन मोहन की रिपोर्ट }
आज बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इससे पहले गंगापुर निवासी 55 वर्षीय युवक की कोरोना के चलते मौत हुई थी।
58 वर्षीय मृत महिला मरीज का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट से है। यह मरीज दिनांक 4 मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी।
पिछले 15 वर्षों से मरीज डायबिटीज हाइपरटेंशन व हाइपोथाइरॉएडिज्म की बीमारी से ग्रसित थी इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मरीज सेवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थी।
भर्ती के बाद से ही मरीज के लिए लगातार आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा था।
वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 है, जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है वही हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जिसमें एक्टिव हॉटस्पॉट 30 है।